Keep In Touch With Us.
DIRECTOR's OFFICE
DIRECTOR's OFFICE

Grievance Redressel Cell

शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

महाविद्यालय में शिकायतों एवं मॉगों के समाधान एवं निबटारे हेतु एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (Grievance Redressed Cell – GRC) का गठन किया गया है । यह प्रकोष्ठ छात्र सहायता पटल (Student Help Desk )के रुप में भी कार्य करता हैं । महाविद्यालय में एक समभाव का वातावरण बनाये रखकर पठन-पाठन हेतु उचित माहौल प्रदान करना प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य हैं । इस प्रकोष्ठ के निम्न कार्य हैं -

  1. प्राप्त शिकायतों का शीघ्रातिशीघ्र के अन्दर निवारण सुनिश्चित करना ।
  2. मॉगो का सम्बन्धित समिति/ प्रकोष्ठ को संस्तुतीकरण करना ।
  3. रैगिंग निवारण प्रकोष्ठ (ARC) एवं महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ (AWHC) के साथ सहयोग एवं समन्वय बनाकर उन्हे सहयोग प्रदान करना ।
  4. शिकायत के समाधान में अभिभावकों व अन्य का सहयोग प्राप्त करना ।
  5. शिकायत निवारण के माध्यम से संस्था के गुणात्मक विकास में सहयोग देना ।

शिकायत निवारण प्रकोष्ठ (Grievance Redressed Cell- GRC) की संरचना /संगठन निम्न है।

Committee Members 
Link : Grievance Redressel

© 2024, . All rights reserved.