Keep In Touch With Us.
DIRECTOR's OFFICE
DIRECTOR's OFFICE

About us

नरोत्तम सिंह पद्म सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मीरजापुर जनपद में स्थित एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान है। यह महाविद्यालय मीरजापुर के पश्चिमी छोर पर स्थित है और वाराणसी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चुनार रेलवे स्टेशन से यहां की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है।

इस महाविद्यालय की स्थापना 2001 में हुई थी, जब तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री माननीय ओम प्रकाश सिंह जी ने अपनी भूमि नि:शुल्क प्रदान कर महाविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया था। महाविद्यालय को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध किया गया है और यहां पर विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित हैं।

स्नातक की कक्षाओं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, और राजनीतिशास्त्र जैसे विषयों पर अध्ययन किया जाता है। साथ ही, कला संकाय में राजनीतिशास्त्र भी उपलब्ध है। वर्ष 2013 में संगीत (गायन) और संस्कृत विषयों में भी अध्ययन की सुविधा शामिल की गई।

स्नातकोत्तर कक्षाओं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, और गणित जैसे विषयों पर अध्ययन किया जाता है। वर्ष 2017 से, यहां राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रसायन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण भी हुआ है।

महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण 2002 में माननीय उच्च शिक्षा एवं सिंचाई मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह जी द्वारा किया गया था। उस समय से लेकर यह महाविद्यालय उच्च शैक्षिक मानकों का पालन कर रहा है और क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।

© 2024, . All rights reserved.